
रायपुर – अब जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा केंद्र और तहसील अथवा एसडीम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे । राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत देते हुए अब जाति और निवास प्रमाण पत्र को डाक द्वारा घर से पहुंचाने की घोषणा की है। जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए पहले की तरह ही लोकसेवा केंद्र, तहसील अथवा एसडीएम कार्यालय में आवेदन करना होगा किंतु प्रमाण पत्र के लिए अब इन कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है ।आवेदन करने वालों से डाक शुल्क लेकर उनके पते पर जाति और निवास प्रमाण पत्र पहुंचाया जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी दिया है।