दिल्ली के लाल किले के पास कार में भीषण धमाका: 10 लोगों की मौत, 25 घायल , बम ब्लास्ट या कार में धमाका ? जांच जारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक शक्तिशाली विस्फोट से उस समय दहल उठी जब लाल किले के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ। शाम करीब 6 बजकर 55 मिनट पर हुए इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग का गोला बनी कार, कई वाहन चपेट में
विस्फोट इतना ज़ोरदार था कि जिस कार में यह धमाका हुआ वह पल भर में आग के गोले में बदल गई। पास खड़ी 7-8 अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आकर जल गईं। चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के झटके 700 से 900 मीटर दूर तक महसूस किए गए और आस-पास की इमारतें ऐसे हिल गईं जैसे भूकंप आ गया हो। सड़क पर खौफनाक मंज़र था, जहां लोगों के शरीर के अंग बिखरे पड़े थे।
घटनास्थल पर दहशत का माहौल, बाजार बंद
यह हादसा किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के ठीक सामने हुआ, जो चांदनी चौक के पैदल यात्री मार्ग पर स्थित है। व्यस्त समय में हुए इस धमाके से बाजार में भारी दहशत फैल गई। सभी दुकानें तुरंत बंद कर दी गईं और लोग जल्द से जल्द इलाका छोड़ने की कोशिश में जुट गए, जिससे बाजार की पार्किंग के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
गृह मंत्रालय सक्रिय: आईबी चीफ से बात
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तुरंत खुफिया ब्यूरो (IB) के चीफ तपन डेका से फोन पर बातचीत की। गृह मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और संबंधित एजेंसियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
जांच जारी: एफएसएल टीम मौके पर
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीपीएस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर ए.के. मलिक ने बताया कि आग बुझाने में कुल 34 मिनट लगे। दिल्ली पुलिस और एफएसएल रोहिणी की दो टीमें भी मौके पर मौजूद हैं, जो धमाके की प्रकृति, कारण और तकनीकी पहलुओं की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस कारण हुआ।
यह इलाका पुरानी दिल्ली के अत्यंत व्यस्त और ऐतिहासिक हिस्से में है, जहां लाल किला, जामा मस्जिद और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थल पास ही स्थित हैं।







