पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस सरगुजा ने उल्टा कपड़ा पहन कर धान का बीड़ा लेकर किया धरना प्रदर्शन

अम्बिकापुर – आज भारतीय युवा कांग्रेस सरगुजा के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा के उपस्थिति में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के द्वारा उल्टा कपड़ा पहन कर हाथो में धान का बीड़ा लेकर स्थानीय घड़ी चौक में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जिसमें जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि आज 9 बार लगातार तेल के दामो में वृद्धि ये दिखाती है कि केंद्र सरकार उद्योगपति की सरकार है क्योंकि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि पेट्रोल से ज्यादा डीजल का दाम है जिससे बड़े उद्योग तो चलेंगे पर किसान खेती नही कर पाएंगे जिससे आज हम सभी धान के आये है कि अगर इस रेट में डीजल खरीद के खेती करना होगा तो इसका क्या दाम होगा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि सरकार कि नीति पेट्रोल से महँगा डीजल ये दर्शाती है कि सरकार पेट्रोल की गाड़ियों की सेल बढ़ाने ये सोची समझी तरीके से ये सरकार के द्वारा किया गया है और मोदी शाह बॉम्बे बो 80 90 पूरे 100 जिसमे इनकी जोड़ी अब तेल के दाम पेट्रोल पंप में हमेशा 80 90 ओर 100 के पार ले जाने की मंशा है इस विरोध के जरिये कुम्भकरणी नींद में सोई सरकार उठे और जनता के हित मे तेल के दामो को कम करे इन मांगो को लेकर आज घड़ी चौक में उल्टा कपड़ा पहन हाथ मे धान का बीड़ा लेकर विरोध प्रदर्शन किया कार्यक्रम में राकेश गुप्ता , हेमंत सिन्हा जी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह,प्रमोद चौधरी पप्पन सिन्हा,गुरप्रीत ,राजा धंजल,दिनेश शर्मा,उपेंद्र गुप्ता, एनएसयूआई सरगुजा जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, विषेक गुप्ता,बंटी,मिंकू शुक्ला,शेखर,देवा ,निखिल,कृष्णा यादव,शलभ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।