बलरामपुर

बनारस जा रही महिंद्रा बस से गांजे की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स कार्रवाई; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

वाड्रफनगर/बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चौकी वाड्रफनगर (थाना बसंतपुर) की पुलिस टीम ने कोरबा से बनारस जा रही एक यात्री बस में छापेमारी कर दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बैग में छुपाया गया कुल 4.200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस चौकी वाड्रफनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 10/10/2025 की देर रात पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया कि दो युवक कोरबा से शिव शक्ति महिंद्रा नामक बस में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के बनारस की ओर जा रहे हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल वाड्रफनगर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तत्काल गवाहों को बुलाकर पुलिस चौकी वाड्रफनगर के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी।
रात करीब 12:30 बजे शिव शक्ति महिंद्रा बस पुलिस चौकी वाड्रफनगर के सामने पहुंची। पुलिस टीम द्वारा बस को रोककर उसकी गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, बस के पहले नंबर अपर बर्थ पर बैठे दो व्यक्तियों पर संदेह हुआ, जिनके पास एक-एक बैग रखा हुआ था।
जांच करने पर दोनों बैगों से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के पास से क्रमशः 2.100 किलोग्राम और 2.100 किलोग्राम गांजा मिला, जिसका कुल वजन 4.200 किलोग्राम है।
पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जिनकी पहचान : नीतीश चंद पिता प्रकाश चंद, उम्र 19 वर्ष, निवासी नदीहार, थाना राजगढ़, जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश)। और दीपक शर्मा पिता जयदेव शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी झापड़ी, थाना सुकृत, जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह अवैध गांजा ओडिशा राज्य से लाए थे और इसे उत्तर प्रदेश में ले जाकर बेचने की तैयारी में थे।
पुलिस चौकी वाड्रफनगर में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188/2025 के तहत धारा 20b एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद, दोनों आरोपियों को दिनांक 11/10/2025 को रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, रामजीत राम, आरक्षक अंकित जायसवाल, देव कुमार, राम गोपाल और सैनिक धीरेन तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button