शिक्षण संस्थानों के पास सरगुजा पुलिस का अभियान: नाबालिग चालकों पर सख्त कार्रवाई, स्कूल प्रबंधकों को दिए गए सख्त निर्देश
यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाएं कम करने के लिए विशेष अभियान में 32 वाहनों पर ₹32,000 का जुर्माना

अंबिकापुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देश पर यातायात पुलिस ने आज एक सख्त अभियान चलाया। इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र शहर के व्यस्ततम सड़कों के साथ ही शिक्षण संस्थाओं के आसपास का क्षेत्र रहा, जहाँ नाबालिग वाहन चालकों और बेतरतीब पार्किंग पर सख्ती बरती गई।
यातायात पुलिस टीम ने आज रामानुजगंज रोड एवं प्रतापपुर रोड के मध्य स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के पास मोर्चा संभाला। पुलिस ने पाया कि कई नाबालिग छात्र बिना लाइसेंस के दोपहिया वाहन चला रहे थे, जो न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि उनकी और अन्य नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। इसके अतिरिक्त, स्कूल परिसर के बाहर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से भी यातायात जाम की स्थिति बन रही थी।
इस विशेष अभियान के दौरान, पुलिस ने 32 दो पहिया वाहनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत सख्ती से चालानी कार्रवाई की, जिससे कुल ₹32,000/- का जुर्माना वसूला गया। नाबालिग वाहन चालकों के संबंध में, पुलिस ने उनके परिजनों को सख्त हिदायत दी कि वे बच्चों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने दें। इसका उद्देश्य अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश
यातायात पुलिस टीम ने केवल चालान काटने तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रखी, बल्कि स्कूल प्रबंधन से भी यातायात व्यवस्था पर गहन चर्चा की। संस्था प्रमुखों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि नाबालिग बच्चे स्कूल में दुपहिया वाहन न लाएं। साथ ही, उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि वे परिसर के बाहर एवं सामने किसी भी वाहन को खड़ा न होने दें, जिससे यातायात का सुचारु संचालन बाधित न हो।
सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से रोकें, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास समय-समय पर विशेष जाँच अभियान चलाए जाएँगे।
आज की संपूर्ण कार्यवाही में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक विजय कैवर्त के साथ सहायक उप निरीक्षक सी.पी. सिंह, सी.पी. केरकटटा, आरक्षक आलोक गुप्ता, विनोद राजवाड़े, राम प्रताप राजवाड़े, कुंजलाल सोरी, तुलेश कुमार, दिनय सिंह और सैनिक विजय साहू, संदीप लकड़ा की टीम सक्रिय रही।





