अंबिकापुर के आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका पदों पर नियुक्ति आदेश जारी, चठीरमा आंगनवाड़ी केंद्र के लिए आवेदन आमंत्रित
अंबिकापुर (ग्रामीण) के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों पर हुई नियुक्तियों और आगामी भर्ती के बारे में जानकारी दी है। हाल ही में, मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार की गई अंतिम सूची और जनपद पंचायत की स्थाई समिति की मंजूरी के बाद दो पदों पर अस्थायी नियुक्ति की गई है। इसके तहत, ग्राम पंचायत सोनपुरकला के आंगनबाड़ी केंद्र रजघट्टापारा में गीता विश्वकर्मा और ग्राम पंचायत सुखरी के आंगनबाड़ी केंद्र बाजारपारा में मुन्नी बाई को सहायिका के पद पर नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही, परियोजना अधिकारी ने बताया कि अंबिकापुर (ग्रामीण) के सेक्टर भगवानपुर में स्थित ग्राम पंचायत चठीरमा के आंगनबाड़ी केंद्र चठीरमा खास में सहायिका के एक रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार परियोजना कार्यालय अंबिकापुर (ग्रामीण) से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और 26 अगस्त 2025 तक पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं।




