गुस्से में आकर भाई ने की बहन की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर : सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी। घटना का कारण मोबाइल फोन चलाना बताया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी (कुल्हाड़ी) भी जब्त कर ली है।
घटना 5 अगस्त की रात की है, जब लिपिंगी मझवारपारा गाँव निवासी मुनेश्वरी अपने मायके आई हुई थी। रात करीब 12.30 बजे उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार कमरे में मोबाइल चला रहा था। मुनेश्वरी ने उसे इतनी रात को मोबाइल चलाने से मना किया और उसका फोन अपने पास रख लिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार, रात लगभग 1 बजे, जयप्रकाश गुस्से में आया और जब मुनेश्वरी सो रही थी, तब उसने हत्या करने की नीयत से टांगी से उसके गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के भाई स्मिथ मझवार ने 6 अगस्त को कुन्नी चौकी में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 185/25, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया।
चौकी प्रभारी डेविड मिंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शव का पंचनामा किया और गवाहों के बयान लिए। सबूतों के आधार पर आरोपी जयप्रकाश मझवार (उम्र 31 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने आवेश में आकर अपनी बहन की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी भी बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम ने इस गंभीर अपराध में त्वरित और सख्त कार्रवाई की है, जिसकी सराहना की जा रही है।




