इंस्टाग्राम रील देखने से रोका, छीना मोबाइल; लिव-इन में रह रही 17 साल की किशोरी ने दे दी जान

अंबिकापुर । लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी द्वारा मोबाइल छीने जाने से नाराज होकर कीटनाशक पी ली। लड़की के 20 वर्षीय प्रेमी ने अपनी परिजनों की मदद से उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कर्रा गाँव की 17 वर्षीय सिमरन एक्का और बेहरी गाँव के 20 वर्षीय आकाश बखला पिछले लगभग एक साल से एक साथ रह रहे थे। उनके परिवारजन उनकी शादी के लिए सहमत थे, लेकिन कानूनी उम्र पूरी न होने के कारण शादी नहीं हो पाई थी।
यह घटना 29 जुलाई को हुई जब सिमरन अपने घर में बैठकर इंस्टाग्राम रील्स देख रही थी। आकाश ने उसे बार-बार रील्स देखने पर डांटा और उसका मोबाइल छीन लिया। आकाश जब मोबाइल लेकर मेला जाने लगा, तो सिमरन ने पीछे-पीछे जाकर उससे मोबाइल वापस माँगा। जब आकाश ने मोबाइल नहीं दिया, तो सिमरन ने घर से लाई घास मारने की दवा (कीटनाशक) पी ली।
तबीयत बिगड़ने पर आकाश ने तुरंत परिजनों की मदद से सिमरन को अंबिकापुर के मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सिमरन एक्का की मौत हो गई। मिशन हॉस्पिटल चौकी पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की आगे की जाँच कर रही है।



