बलरामपुर

मिर्ची बाड़ी में बिछाए गए अवैध बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत, खेत मालिक का 19 वर्षीय पुत्र गिरफ्तार

कुसमी, बलरामपुर: कुसमी थाना क्षेत्र के अमरपुर घुईझरिया पारा गाँव में एक खेत में लगाए गए अवैध बिजली के तार की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने खेत मालिक के 19 वर्षीय बेटे श्रवण कुमार नगेसिया को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना 23 जून 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है। मृतक रामदेव नगेसिया अपने बैल को लेकर घर जा रहा था, तभी उसका बैल भागकर आरोपी के पिता जतरू नगेसिया के मिर्ची बाड़ी की तरफ चला गया। बैल का पीछा करते हुए रामदेव भी उसी दिशा में गया, लेकिन उसे नहीं पता था कि खेत में खुला, झटका देने वाला बिजली का तार लगाया गया है।
बैल को निकालते समय रामदेव का पैर गलती से उस नंगे तार में फंस गया, जिससे उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 43/2025 धारा 194 BNSS के तहत जाँच शुरू की। जाँच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी श्रवण कुमार नगेसिया ने अवैध रूप से ट्रांसफार्मर ग्रिप से नंगा तार खींचकर अपने मिर्ची बाड़ी में बिजली का करेंट लगाया था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार नगेसिया को अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 105 BNS और विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा, ‘यह मैंने किया है।’ इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button