अम्बिकापुर / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (ग्रामीण) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए आवेदन 6 जुलाई तक कार्यालयीन समय में सुबह 10ः30 बजे से 5ः30 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त 7 पदों की पूर्ति के लिए नगरीय एवं ग्राम पंचायतवार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ग्राम पंचायत परसा के आंगनबाड़ी केन्द्र समरतपारा, ग्राम पंचायत कोल्डिहा, ग्राम पंचायत परसोंड़ी खुर्द के रजवारपारा, ग्राम पंचायत भिटठीकला के ढोढीपारा, नगर पालिक निगम क्षेत्र अम्बिकापुर के गंगासागर वार्ड क्रमांक 47 के आंगनबाड़ी केन्द्र गंगापुर खास, ग्राम पंचायत भगवानपुर के आंगनबाडी केन्द्र भगवानपुर कालीपारा, ग्राम पंचायत फुन्दुरडिहारी के आंगनबाड़ी केन्द्र बीचपारा के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खलीबा के आंगनबाड़ी केन्द्र हरिजनपारा में मिनी कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 17 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इनमें से नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 के आंगनबाडी केन्द्र नवागढ़, ग्राम पंचायत मलगवांखुर्द के आंगनबाड़ी रामनगर, ग्राम पंचायत चठीरमा आंगनबाड़ी केन्द्र बंगालीपारा-02, ग्राम पंचायत चिताबहार में, ग्राम पंचायत सुखरी के आंगनबाड़ी केन्द्र परियाबहरा, संत गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 46 के आंगनबाडी केन्द्र लक्ष्मीपुर-01, अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 41 के आंगनबाड़ी केन्द्र गंगासारग, ग्राम पंचायत गंगापुर खुर्द के आंगनबाडी केन्द्र उरांवपारा एवं सड़कपारा, रविन्द्रनाथ टैगोर के वार्ड क्रमांक 2 के आंगनबाड़ी केन्द्र प्रफूल्लपारा 02, मौलवीबांध, मानिकप्रकाशपुर के आंगनबाडी केन्द्र मानिकप्रकाशपुर 01, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 03 के गांधीनगर, कांतिप्रकाशपुर के कांतिप्रकाशपुर कोरवापारा, बकमेर के बकमेर उरांवपारा एवं ग्राम पंचायत परसोंडी के आंगनबाड़ी केन्द्र परसोंड़ी खुर्द ढोढगापारा में आंगनबाडी केन्द्रों के एक-एक रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विस्तृत जानकारी अम्बिकापुर स्थित परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।