अंबिकापुर : गर्भपात की दवाओं से मौत पर पुलिस सख्त, मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग के साथ ताबड़तोड़ छापे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के निर्देश पर संयुक्त टीम का गठन, नशीली और गर्भपात की दवाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

अंबिकापुर – गर्भपात की दवाओं के दुरुपयोग और उनसे होने वाली मौतों की गंभीर घटनाओं का संज्ञान लेते हुए, सरगुजा पुलिस ने आज, 20 मई 2025 को एक बड़ा अभियान चलाया। सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के कड़े निर्देश पर, सरगुजा पुलिस और ड्रग विभाग की एक संयुक्त टीम ने शहर के कई मेडिकल संस्थानों पर औचक निरीक्षण किया।
सुबह से ही सक्रिय हुई इस संयुक्त टीम ने मेसर्स दिशा मेडिकल, न्यू मेडिकल स्टोर (महामाया गेट के पास), इंडियन मेडिकल स्टोर (घुटरापारा), और लाइफ केयर मेडिकोज (चांदनी चौक, अंबिकापुर) जैसे प्रमुख मेडिकल स्टोर्स पर दबिश दी। निरीक्षण के दौरान, टीम ने दवाओं की खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, और विशेष रूप से नशीली एवं गर्भपात की दवाओं के स्टॉक और उनके वितरण संबंधी विस्तृत पूछताछ और जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसी दवाओं के अवैध और अनियंत्रित विक्रय पर अंकुश लगाना है, जो अक्सर गंभीर स्वास्थ्य परिणामों और यहां तक कि मौत का कारण बन रही हैं।
सरगुजा पुलिस और ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह संयुक्त अभियान नशीली और गर्भपात की दवाओं के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा ताकि समाज में ऐसी खतरनाक प्रथाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
इस अभियान में औषधि निरीक्षक आलोक कुमार मौर्य, अनिल कुमार पैंकरा, और सरगुजा पुलिस से प्र.आर. अमित कुमार सिंह व आरक्षक रमन मंडल सक्रिय रूप से शामिल रहे।




