गुरु की महिमा का गुणगान अम्बिकापुर विकासखण्ड के विद्यार्थियों व पालकों ने ‘‘गुरू तुझे सलाम‘‘ कैम्पेन में किया।
अम्बिकापुर -विकासखंड के अंतर्गत सभी संकुल के शालाओं में गुरुवार को गुरु तूझे सलाम कंपेन में सभी विद्यार्थियों व उनके पालकों ने अपने गुरुओं के प्रति अपने 2 मिनट के संबोधन में अपने अपने जीवन काल मे उत्कृष्ट शिक्षकों के द्वारा उनके जीवन परिवर्तन लाने की घटना का वर्णन कर बताया ,इस अभियान में अम्बिकापुर विकासखण्ड के विभिन्न संकुल समन्वयकों ने अपने संकुल के विद्यार्थियों व उनके पालकों के साथ उनके शिक्षकों के ‘‘अहा मूमेन्ट‘‘ को बॉटा ।
यह कार्यक्रम 11 जून 2020 से आरम्भ हुआ है जो 23 जून तक चलेगा।आज 18 जून के कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पालकों लिये आयोजन हुआ जिसमें जिले से जिला नोड़ल अधिकारी एवं विकासखण्ड अधिकारीयों ने सहभागिता करते हुये कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की,
गुरू तुझे सलाम कैम्पेन उन शिक्षकों को आभार व्यक्त करने के लिये चलाया जा रहा है जिन्होने हमारे-आपके जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरे राज्य में सभी संकुलो से लेकर राज्य स्तर तक गुरू तुझे सलाम कैम्पेन चलाया जा रहा है। इस कैम्पेन मे विद्यार्थियों व पलकों को अपने पसंदीदा शिक्षक के विषय में, शिक्षकों को अपने शिक्षकीय जीवन की महत्वपूर्ण घटना के विषय में तथा पालकों को अपने बच्चों की शाला के शिककों व अपनी शाला मे आगामी योजना और शिक्षा के विषय मे दो मिनट बोलना होता है। पालकों ने अपने बच्चों को इस लॉक डाउन की अवधि में ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने को ले कर सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया और सरकार की योजना ‘पढ़ई तुंहर द्वार ‘ की खूब सराहना की । कैम्पेन संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में सत्यमी चक्रवर्ती पिता रवि चक्रवर्ती आशीष सिंह पिता रामावतार सिंह, प्रीति सिंह तथा प्रतिज्ञा सिंह पिता रामावतार सिंह डिगमा ,रंजना गुप्ता,बंधन दास ,सरिता ,सुषमा तिवारी आदि पालक व विद्यार्थी उपस्थित थे ,साथ ही शिक्षकों में दिनेश शुक्ला, रामनाथ राम,मो.सलीम,निरंजन बिश्वास,शमीम,अरमान,सुराजकान्ति गुप्ता,ज्योति खत्री, प्रमिला कुशवाहा, नरेश पाण्डेय, विजय भूषण साहू,मेराज अंसारी, मो.सलीम खान राही,उमा सिन्हा, शशिकला कुजूर,अशोक तिर्की,पूनम चौबे आदि उपस्थित थे।विकासखंड शिक्षा अधिकारी योगेश मिश्रा जी, ए. बी.ओ.- बी.डी.सिंह व विकासखंड स्रोत समन्वयक संजीव भारती जी ने कार्यक्रम का संचालन किया व विकासखंड के सभी शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित कराने में अपना योगदान किया ।