छत्तीसगढ़ : पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश और मुख्यालय छोड़ने पर रोक…

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, नवा रायपुर ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति क्रमांक पुमु/डीजीपी / PA-88/2025, दिनांक 9/5/2025 के अनुसार, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य के सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि इकाई के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अति आवश्यक परिस्थितियों और अनिवार्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त अवकाश या मुख्यालय छोड़ने की अनुमति न दी जाए।
आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वर्तमान में अतिरिक्त सतर्कता (एलर्ट) की आवश्यकता महसूस की जा रही है। ऐसे में, किसी भी अप्रिय स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी इकाई प्रमुखों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी इकाई स्तर पर अधिकतम पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रहे।
पुलिस मुख्यालय का यह कदम राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए उठाया गया है। सभी इकाई प्रभारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।




