भारत के डी गुकेश ने महज 18 वर्ष की उम्र मे रचा इतिहास, सिंगापुर में आयोजित विश्व शतरंज चैंपियनशिप में बने विश्व चैंपियन
भारत के युवा शतरंज प्रतिभाशाली डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिंगापुर में आयोजित विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। महज 18 वर्ष की उम्र में गुकेश विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यह जीत भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अंततः एक छोटी सी गलती के कारण डिंग लिरेन को हार का सामना करना पड़ा और गुकेश ने विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर पर सजा लिया। इस साल की शुरुआत में हुए कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर गुकेश विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए थे।
विश्वनाथन आनंद के बाद वे विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। गुकेश की इस जीत ने भारत में शतरंज के प्रति लोगों का उत्साह और बढ़ा दिया है। उनका यह कारनामा भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।