कोरबा
निधन : हरदाडीह निवासी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति कामता प्रसाद नायक का निधन
हरदीबाजार :कपिल नगर व हरदाडीह निवासी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति कामता प्रसाद नायक का निधन हो गया है जो की प्रदेश संरक्षक ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छ.ग. व जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा व कार्यक्रम अधिकारी बोईदा राजेंद्र कुमार नायक के पिताजी हैं पत्नी सहोद्रा देवी नायक,पुत्र नरेश कुमार नायक, जमुना देवी नायक,कुंती देवी नायक,रामकुमारी नायक के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिनका दशगात्र व चंदनपान कार्यक्रम 24 अक्टूबर को होगा