16 केवी ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग की हुई चोरी जेई ने लखनपुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट विभाग के ही कर्मचारियों पर जताई चोरी की आशंका
लखनपुर । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित कनिष्ठ यंत्री कार्यालय लखनपुर अंतर्गत 16 केवी ट्रांसफार्मर के आंतरिक सामग्री कॉपर और वाइंडिंग की चोरी का मामला सामने आया है। जेई ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। विद्युत विभाग के कर्मचारी पर चोरी की आशंका का जताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी तीनघरवापारा में 26 सितंबर की रात 16 केवी ट्रांसफार्मर से आंतरिक सामग्री कॉपर वाइंडिंग सहित अन्य सामानों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। चोरी उपरांत 10 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। जैसे ब्राह्मणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। विद्युत विभाग को लगभग ₹30000 की आर्थिक छती हुई है। विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) सचिन कुजूर के द्वारा लखनपुर थाने पहुंच चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। उन्होने आशंका जताई है विद्युत विभाग के ही कर्मचारियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि लखनपुर क्षेत्र में 16 केवी ट्रांसफार्मर के आंतरिक सामग्रियों की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इससे पूर्व लटोरी सब स्टेशन छेत्र के निम्हा दमाऊकुंड, बगदर्री बड़ीझरिया, लटोरी हाई स्कूल के पास के पास लगे 16 केवी ट्रांसफार्मर के आंतरिक सामग्री की चोरी करी गई है लगातार संगठित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। विद्युत विभाग को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।
अवैध कबाड़ दुकान खुलने से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ी
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से कबाड़ दुकान का संचालन हों रहा है। और इन अवैध कबाड़ दुकानों में धड़ल्ले से चोरियों के सामान खरीदे जा रहे हैं। कबाड़ दुकान खुल जाने से चोरी की घटना में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। अब तक इन कबाड़ दुकानों में कार्यवाही नहीं की गई है जिससे उनके हौसले बुलंद है।बड़े पैमाने पर लखनपुर क्षेत्र में चोरी के सामानों की खरीदी बिक्री की जा रही है।