नाबालिक बालिका को बेदर्दी से पीट रही महिला
अंबिकापुर । नाबालिग के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला, व्यक्ति और बच्ची को बेदर्दी से पीटते नजर आ रही है। जहां बच्ची महिला से मारपीट नहीं करने की गुहार लगाती नजर आ रही है। वही मारपीट करने वाली महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की भी बात खुलेआम कह रही है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच सरगुजा पुलिस शुरू कर दी है। गौरतलब है कि यह पूरा मामला अंबिकापुर शहर के मठपारा का है। नाबालिग के साथ मारपीट करने वाली प्रतिमा सिंह महिला का नाम बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो वीडियो में मारपीट करते दिख रही महिला लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की धड़ल्ले से बिक्री कर रही है और गांजा बेचने के लिए गांव देहात से गरीब बच्चों को अपने घर पर लाकर रखती है। आए दिन महिला बच्चों के साथ इसी तरह बेरहमी से उनकी पिटाई भी करती है। वायरल हुए इस वीडियो में महिला खुद गांजा बेचने और उससे संबंधित बात करती नजर आ रही है। बच्चों के साथ मारपीट करती महिला का वीडियो मौके पर मौजूद किसी बच्चे ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।
अमोलक सिंह ढिल्लो_एडिशनल एसपी_सरगुजा
सोशल मीडिया एवं अन्य सार्वजानिक प्लेटफॉर्म पर एक महिला द्वारा नाबालिग बालिका कों मारपीट करने का विडिओ वायरल हुआ हैं, उक्त विडिओ एवं घटना के सम्बन्ध मे प्राथमिक जानकारी अनुसार विडिओ लगभग 02 माह पुराना हैं वायरल विडिओ कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा नाबालिग से मारपीट के मामले मे पुलिस टीम कों प्रकरण की बारीकी से जांच किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मठपारा थाना मणिपुर निवासी प्रतिमा सिंह के विरुद्ध थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 310/24 धारा 146 बी.एन.एस. एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75, 77 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं एवं थाना मणिपुर पुलिस द्वारा मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।