NH 130 पर तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकरायी, एयरबैग खुलने से बाल बाल बचे कार सवार
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित एचपी पेट्रोलियम मोड़ के पास गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और विद्युत पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए एयर बैग खुलने से कर सवार बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक सुजुकी डिजायर कार क्रमांक UP 62 CL 9742 में मरीज लेकर अम्बिकापुर की ओर से रायपुर जा रहे थे।जैसे ही एचपी पेट्रोलियम मोड़ के पास पहुंचे तेज रफ्तार कार के चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और एनएच किनारे लगे विद्युत पोल को टक्कर मारते हुए कार घूम गया। कार का एयर बैग खुलने से कार सवार बाल बाल बच गए वही कर का सामने का हिस्सा पूरा तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया विद्युत पोल कंक्रीट सहित उखाड़ कर जमीन पर गिर गया। खबर लिखे जाने तक कार सवार कहां के थे पता नहीं चल सका स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।