लखनपुर

न्याय की गुहार: फर्जी तरीके से फौती चढ़ा बेच दी गई बेश कीमती भूमि..तत्कालीन पटवारी ने स्वीकार की गलती..शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाई

सरगुजा जिले के राजस्व न्यायालयों में व्याप्त अव्यवस्था और मनमानी को दूर करने के लिए सरगुजा कलेक्टर जिले में पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है वही दूसरी ओर भूमि दलाल पटवारी और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर बेश कीमती जमीन को खरीद बिक्री का खेल खेल रहे हैं ताजा मामला उदयपुर विकासखंड का है। जहा ग्राम उदयपुर निवाशी बेवा महिला पनमेस्वरी यादव ने कलेक्टर व एसडीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि इसके ससुर स्वर्गीय बूडगी के छह उत्तराधिकारी पूत्र पुत्री हैं किंतु ससुर की मृत्यु के बाद तत्कालीन  पटवारी बदन सिंह पैकरा पंचायत सचिव गोपाल यादव राजस्व अधिकारियों के साथ मिली भगत कर छल पूर्वक सबसे छोटे पुत्र के फौती नामांतरण दर्ज कर बेशकीमती जमीन को पंचायत सचिव द्वारा आनंद फानन में खड़ी बिक्री कर दिया गया। इस पूरे मामले में पटवारी ने भी अपनी गलती स्वीकार की है। वही  पीड़ित महिला सहित भूमि के हकदार लोग मामले की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं बहर हाल कलेक्टर विलास भोस्कर ने शत- प्रतिशत राजस्व प्रकरणों को निराकरण की बात कर रहे हैं। ताकि इसका सीधा लाभ पक्षकारों को मिले। लेकिन ऐसे भूमि दलाल व राजस्व अधिकारी को मिली भगत से किया जा रहे फर्जीवाडे को कैसे रोका जा सकता है देखने वाली बात होगी। गौरतलल्ब है कि पटवारी और पंचायत सचिव के गलती स्वीकार करने के बाद भी इन पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। जो कई प्रश्न को जन्म देती है। अब देखना होगा कि न्याय की गुहार लगा रही बेवा महिला को उसकी जमीन वापस मिलती है। या फिर बेवा महिला अपनी ज़मीन पाने कार्यालयों का चक्कर लगाने पड़ेंगा। कहीं ना कहीं राजनीतिक दबाव के कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

“”””पंचायत सचिव गोपाल यादव,”””
पंचायत सचिव गोपाल यादव से इस संबंध में चर्चा करने पर उनके संपर्क किया गया परंतु किसी कारण वश संपर्क नहीं हो सका।

“””””बदन सिंह पैकरा, तत्कालीन पटवारी””””
इस संबंध में तत्कालीन पटवारी बदन सिंह पर से चर्चा करने पर उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई और बताया कि यह मामला 2016 का है और यह प्रकरण उदयपुर एसडीएम न्यायालय में चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button