जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने मनरेगा के तहत हो रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण.. मजदूरों ने नए निर्माण कार्य की स्वीकृति दिलाने के साथ लंबित मजदूरी भुगतान कराने की मांग की..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सरकार द्वारा लॉकडाऊन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ किये गये हैं।इस दौरान आज सुबह मनरेगा के तहत तटबंध निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों के बुलाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी के प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी आज ग्राम पंचायत भेड़िया में चल रहे मनरेगा कार्य का अवलोकन किया तथा मजदूरों ने नया काम स्वीकृति कराने के साथ लंबित मजदूरी भुगतान कराने की मांग की।साथ ही कार्य स्थल पर उपस्थित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व मेट से मनरेगा कार्य के संबंध में अलग-अलग जानकारी ली।
प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेड़िया में मनरेगा के तहत तटबंध निर्माण का कार्य चालू है जो अब समाप्ति की ओर है जिससे अब इसके अलावा मजदूरों के पास कोई और काम नहीं है।आज सुबह मजदूरों ने जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी को फोन कर कार्य स्थल पर बुलाकर अपनी वस्तुस्थिति समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि यहां तटबंध निर्माण का कार्य समाप्ति की ओर है।उन्होंने तत्काल एक नए निर्माण की स्वीकृति दिलाने एवं तटबंध निर्माण में किये गए मजदूरी भुगतान कराने की मांग की।जिसके बाद शिवभजन मराबी ने जिला पंचायत सीईओ से फोन से चर्चा कर मजदूरों के समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत भेड़िया में नए निर्माण की जल्द स्वीकृति देने तथा मजदूरी भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि ने उपस्थित सरपंच-सचिव को सोशल डिस्टेंस का पालन कर निर्माण कार्य कराने को निर्देशित किया साथ ही उपस्थित मजदूरों को नास्ता के तौर पर बिस्किट व मिक्चर का वितरण किया। इस दौरान कुंदन मिश्रा, अनिल गुप्ता, सरपंच मंगल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।