छत्तीसगढ़सरगुजा संभागसूरजपुर
अज्ञात कारणों से अधेड़ महिला ने महुआ पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या
पोड़ी मोड़- प्रतापपुर।सूरजपुर जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मसगा निवासी गनेसरी पंडा जाति उरांव, उम्र लगभग 55 साल ने आज दोपहर अज्ञात कारणों से घर से लगा महुआ पेड़ में कुर्सी रख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है जिस समय वह फांसी लगाई उस समय घर पर कोई परिवार मौजूद नहीं था।पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।