अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार.. आम आदमी पार्टी ने कहा जेल से सरकार चलाएंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है हाई कोर्ट से गिरफ्तारी से राहत न मिलने के बाद ईडी आज 21 मार्च को देर शाम पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंची थी जहां 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री अतिसी मर्लिन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे वह जेल से सरकार चलाएंगे.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ED टीम अपने साथ हेडक्वार्टर ले जा रही है. उधर दिल्ली सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी और हंगामा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कर रही है.
ED के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे CM अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, वह ईडी के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं. माना जा रहा है कि ईडी की टीम उन्हें हिरासत में ले सकती है. इससे पहले ईडी की टीम ने केजरीवाल के सभी गैजेट्स का डेटा डंप किया था. उनके फोन को ईडी पहले ही जब्त कर चुकी है.