छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग
पहली बरसात में ही जिले की विद्युत व्यवस्था चरमराई…..विद्युत विभाग के तमाम दावों की खुली पोल
जशपुर/कुनकुरी:-बरसात की पहली दस्तक मात्र ने ही जिले भर की विद्युत व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बारिश से टाकिज के पास लगे ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से नगर पंचायत कुनकुरी के कई वार्ड खासकर रमते रोड, जैन मंदिर रोड के इलाके शुक्रवार दोपहर से अंधेरे में डूबे रहे। उमस भरी गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित 4,5 और 6 नम्बर वार्ड के लोग रहे। अंधेरे की वजह से लोग साँपो के खौफ में जैसे-तैसे रात गुजारी। शनिवार तड़के सुबह से ही 5 नम्बर वार्ड के तेजतर्रार पार्षद अमन शर्मा भी नगर में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाने में जुट गए। काफी जद्दोजहद के बाद ट्रांसफार्मर बदला गया, जिसके उपरांत शनिवार लगभग 1 बजे नगर की बिजली व्यवस्था बहाल की गई। जिससे नगरवासियों ने राहत की साँस ली।