लखनपुर

अमेरा खदान में हुए डकैती के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंबिकापुर विधायक के भाई एवं भाजपा नेताओं ने थाने में जमकर किया बवाल.. थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी से बहस के बाद प्रशिक्षु डीएसपी अंबिकापुर अटैच.. देखें वीडियो

लखनपुर । अमेरा खदान में हुई डकैती मामले में पुलिस ने अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 27 फरवरी दिन मंगलवार को भाजपा नेताओं और ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर थाने का घेराव किया गया। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल एवं अन्य रिश्तेदारों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा थाने में जमकर बवाल किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है, इस दौरान भाजपा विधायक के बड़े भाई विजय अग्रवाल की प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के साथ काफी कहासुनी भी हो गई.भाजपा नेता और पुलिस अधिकारी के बीच काफी देर बहस हुआ जहां पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक ने समझाइस देते हुए मामला शांत कराया।

क्या है पूरा मामला

लखनपुर थाना क्षेत्र के एसईसीएल अमेरा खदान में 14 फरवरी को 11 से 12 व्यक्तियों द्वारा खदान स्टाक में घुसकर सुरक्षा गार्ड को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तांबे का तार और कोयला सहित अन्य सामानों की डकैती कारित किए थे ।इस मामले में प्रार्थी फेकू राम की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 395 भा द वि के तहत अपराध पंजीकृत करते हुए मामले का विवेचना में लिया। लखनपुर पुलिस ने डकैती के मामले में 1 विधि से संघर्षरत बालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं 26 फरवरी 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया साथ ही उनके पास से कोयला और तांबे का तार बरामद किया गया था। गौरतलब है कि बीते वर्ष खनिज विभाग के द्वारा कोयला चोरी को लेकर भोले राजवाडे और अमोल रजवाडे के विरुद्ध लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस अपराध दर्ज करते हुए दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की थी। लखनपुर थाना क्षेत्र में लगातार कोयला के अवैध उत्खनन और तस्करी मामले में इन दोनों आरोपियों की संलिप्ता रही है। वहीं ग्रामीणों में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस झूठे मामले में फंसा रही है जिसे लेकर ग्रामीणों ने सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button