राज्य

हाथियों के हमले से क्षतविक्षत हालत मिले शव की हुई पहचान, सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने पर मृतक की पत्नी ने किया पुलिस से संपर्क

उदयपुर – गुरुवार को वन परिक्षेत्र उदयपुर के पतरा पारा में एक अज्ञात व्यक्ति को 09 हाथियों के दल ने बेरहमी से कुचलकर मार डाला था। सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने पर मृतिका की पत्नी ने शुक्रवार को रात को आठ बजे अपने पति को पहचान कर पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी। शनिवार की सुबह थाना आकर जप्त कपड़े और अन्य चीजों से पहचान हुई । मृतक की पहचान करिया मझवार के रूप में हुई जोकि ग्राम जजगा डोकन नारा का निवासी था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस बारे उदयपुर पुलिस ने बताया की मृतक ग्राम जजगा डोकन नारा से गुरुवार को सुबह पुटा अपने बहन के घर जाने के लिए निकला हुआ था परंतु देर रात तक वहां पहुंचा नहीं था । हाथियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान हुई उसके बहन के घर बात करने के पर पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।


वन अमला द्वारा चंद्रभान सिंह सीएफओ, दिनेश तिवारी बीएफओ ,सरपंच जजगा, उपसरपंच संजय यादव की उपस्थिति में राशि 25000 रुपए की तात्कालिक सहायता मृतक की पत्नी सुरमिला को सौंपा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button