रिक्तियांशासकीय

छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षकों के 5967 पदों पर भरती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ , देखें जिलावार पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, वेतन एवं अन्य जानकारी

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल एवं अन्य 5967 पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज दिनांक 1 जनवरी 2024 को प्रारंभ हो चुका है। योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं, 12वीं पास है। वह उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक उपयोग कर 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं

जारी विज्ञापन के अनुसार कांस्टेबल GD, ट्रेडमैन व वाहन चालक के रिक्त 5967 पदों पर भर्ती की जाएगी

पद का नाम
आरक्षक ट्रेडमैन
आरक्षक (जीडी)
आरक्षक (चालक)
कुल वैकेंसी 5967 पद

प्रतिमाह सैलरी ₹ 5200 – 20200 + 19000 ग्रेड पे साथ ही अन्य भत्ता प्रदान किए जाते हैं।

आयु सीमा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष में 28 वर्ष के बीच होना चाहिए

शैक्षणिक अर्हता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं / 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

जॉब स्थल छत्तीसगढ़ राज्य

चयन प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन , शारीरिक मापतोल , शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा में मेरिट लिस्ट के अनुसार

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन अप्लाई
आवेदन प्रारंभ दिनांक 01 जनवरी, 2024
आवेदन समाप्ति दिनांक 15 फरवरी, 2024

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार विभाग को ऑफिशियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन
आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं अन्य माध्यम से प्रस्तुत किए गए आवेदन पर विभाग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी निचे स्टेप देख सकते हैं
सबसे पहले विभागीय वेबसाइट CG Police विजिट करें
उसके बाद Notice Board में Recruitment को क्लिक कर सीजी पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन देखें
डाउनलोड करें नोटिफिकेशन को और उसे ध्यान से पढ़ ले
योग्य अभ्यार्थी Apply Online लिंक पर क्लिक करें
ऑनलाइन फॉर्म पर अपनी संपूर्ण डिटेल भर दें
अपनी फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड कर दे
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
उसके बाद Submit Button पर क्लिक कर दें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें ।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग ₹ 200
अन्य पिछड़ा वर्ग ₹ 200
अनुसूचित वर्ग ₹ 125
भुगतान मोड : ऑनलाइन

राष्ट्रीयता अभ्यार्थी के पास छत्तीसगढ़ राज्य निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए एवं भारत के नागरिक होना चाहिए।

अभ्यार्थी का शारीरिक माप तौल

लिंग ऊंचाई सीना
पुरुष 168 सेमी 81 / 86
महिला 153 सेमी
ट्रांसजेंडर 153 सेमी

शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिंग रनिंग समय अवधि
पुरुष 1500 मीटर 05 मिनट 40 सेकंड
महिला 800 मीटर 03 मिनट 20 सेकंड
ट्रांसजेंडर 800 मीटर 03 मिनट 20 सेकंड

फिजिकल टेस्ट में क्वालीफाई करने के बाद ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे

परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्न संख्या अधिकतम अंक
अंकगणित 25 25
विश्लेषणात्मक क्षमता 25 25
मानसिक क्षमता 25 25
सामान्य ज्ञान 25 25
समय – 2 घंटा ( 120 मिनट ) 100 100

पदों की सख्या

जिला

रायपुर 559
भाटापारा 98
धमतरी 108
गरियाबंद 186
महासमुंद 92
पीटीएस, माना, रायपुर 20
रेल रायपुर 181
नेताजी सुभाषचंद्र बोस, पुलिस अकादमी
चंदखुरी, रायपुर 22
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर 48
दुर्ग 332
बालोद 128
बेमेतरा 110
राजनांदगांव 160
कबीरधाम 120
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी 228
खैरागढ़-छुईखदान 82
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव 20
बिलासपुर 168
मुंगेली 139
रायगढ़ 124
जांजगीर-चांपा 28
सक्ती 101
कोरबा 177
गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही 42
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ 116
जशपुर 106
सरगुजा 79
कोरिया 37
बलरामपुर – रामानुजगंज 259
सूरजपुर 144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 106
पीटीएस, मैनपाट 39
बस्तर 365
कोण्डागांव 104
कांकेर 133
दंतेवाड़ा 73
नारायणपुर 477
सुकमा 139
बीजापुर 390

कुल योग 5967 पद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button