बलरामपुर

मजदूरी का काम करने वाले सरयू यादव के ब्रेन ट्यूमर को लेकर परिजन खर्च कर चुके है 4 लाख 30 हजार रुपए अब एक पैसा भी नहीं बचा… आर्थिक मदद की लगाई गुहार..मदद मिले तो बच सकती हैं जान

रामानुजगंज ग्राम भितियाही के मजदूरी का काम करने वाले सरयू यादव उम्र लगभग 40 वर्ष को ब्रेन ट्यूमर होने के बाद परिजनों के द्वारा रायपुर में इलाज कराया गया जहां इलाज में चार लाख ₹30000 खर्च हो गए वहीं अब परिजनों की स्थिति ऐसी नहीं है कि ₹1 भी खर्च कर सके ऐसे में परिजनों के द्वारा आर्थिक मदद की गुहार लगाई है समय पर यदि सरयू यादव को मदद मिल जाती तो उसकी जान बच सकती है। मजदूरी का काम करने वाले सरयू के परिजनों को दो माह पूर्व ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला जिसके बाद रायपुर में इलाज चला जहां से इलाज कराने के बाद वापस आ गए थे करीब 1 सप्ताह पूर्व सरसों में पानी पटाने के दौरान सरयू बेहोश हो गए इसके बाद तत्काल उसे जिला चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया जहां से उसके रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया । सरयू के इलाज में अब तक चार लाख 30 हजार खर्च हो चुके हैं परिजनों की अब ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं है कि पैसे खर्च कर इलाज करवा सके, सरयू यादव को और एक आपरेशन होना है इसके लिए पैसे की और जरूरत है जो मदद करना चाहे ओ 6267092677 पे मदद कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button