छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए दो लैब टेक्नीशियन एवं स्थानीय 3 श्रमिकों सहित 5 लोगों का लिया गया सैंपल
लखनपुर- 4 जून को टपरकेला क्वॉरेंटाइन सेंटर में महाराष्ट्र व तेलंगाना से लखनपुर आये 8 स्थानीय श्रमिको का जांच किया गया था। इसके बाद महाराष्ट्र व तेलंगाना के 8 श्रमिकों की रिपोर्ट 8 जून को.कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लखनपुर स्वास्थ्य अमला डीएवी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच था । संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 3 लोगों की पुष्टि होने उपरांत 9 जून को संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 3 लोगों का आरटी पीसीआर किट से पुनः सैंपल लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया। साथ ही 2 लैब टेक्नीशियन सहित डीएवी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे 3 और स्थानीय श्रमिकों का आरटी पीसीआर सैंपल लिया लेकर जिला मुख्यालय भेजा गया। उक्त जानकारी बीएमओ डॉ पी एस केरकेट्टा के द्वारा दी गई है।