पिता की गमछा से गला घोटकर हत्या करने वाले एक अपचारी बालक सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार …
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। 8 जून को ग्राम गोवर्धनपुर निवासी मटुकधारी पटेल पुलिस चौकी रेवटी में मर्ग चाक कराया कि इसका लड़का ब्रजेश पटेल विगत 10 वर्षों से अपनी पत्नि एवं बच्चों के साथ ग्राम रामपुर में रहता था मृतक बृजेश पटेल अपनी पत्नि संध्या पटेल पर अवैध संबंध लड़का नितेश पटेल एवं अन्य के साथ होने का शंका कर हमेशा लड़ाई झगडा करता था, रात्रि करीब 1.00 बजे सूचना मिला कि लडका ब्रजेश पटेल की लाश सायकिल सहित अम्बिकापुर से बनारस जाने वाली राजकीय मार्ग पर अंधरूआ नाला के आगे सड़क में पड़ा है। सूचना पर मर्ग कायम कर चैकी प्रभारी ने हालात से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल रेवटी पुलिस को मौके रवाना करने के साथ ही चंदौरा की पुलिस के साथ मामले की गंभीरतापूर्वक एवं बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए।शव पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक की वारिसानों एवं गवाहों का कथन लिया सभी ने मृतक की पत्नि, लड़का एवं लडकियों पर मृतक की हत्या कर फेंक देने की शंका जाहिर किये। शव पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक के शव का पी.एम कराया गया जो शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोट देने से होना बताए जाने पर संदेही मृतक का लडका नितेश पटेल एवं अन्य संदेहियों के विरूद्व धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संदेही नितेश पटेल, उसकी माँ से गहन पूछताछ करने के बाद भी जुर्म करने से इंकार करते रहे। काफी पूछताछ के बाद अंततः नितेश पटेल अपने दोस्त चन्द्रशेखर सिंह निवासी रामपुर तथा अपचारी बालक के साथ षडयंत्र रचकर अपने पिता मृतक के कृत्यों से तंग आकर घटना दिनांक 7 जून की रात्रि में सोते समय तीनों मिलकर गमछा से मृतक का गला घोटकर हत्या कर देना स्वीकार किये। हत्या करने के बाद मृतक के शव को मोटर सायकिल से अंधरूआ नाला के पास ले गये। एक आरोपी मृतक का सायकिल को चला कर वहां तक ले गया, मृतक के शव तथा सायकिल को सड़क में रोड एक्सीडेन्ट का स्वरूप देने के उद्देश्य से छोडकर तीनों वापस घर आ गये। मामले में पुलिस ने धारा 120बी, 34 भादवि जोड़ते हुए मामले के आरोपी (1) नितेश पटेल उम्र 21 वर्ष (2) चन्द्रशेखर सिंह उम्र 22 वर्ष (3) 1 अपचारी बालक तीनों निवासी ग्राम रामपुर, चौकी रेवटी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी के.पी.चौहान, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, शक्ति इलेवन एक्का, विकास सिंह व ज्योतिष पटेल सक्रिय रहे।