अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग

स्वस्थ तन – स्वस्थ मन योजना हेतु चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित… अजाजाजा छात्रावासों एवं आश्रमों में मासिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमबीबीएस,बीएएमएस, बीएचएमएस निजी चिकित्सक कर सकेंगे आवेदन

अम्बिकापुर- जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा संचालित छात्रावास तथा आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र तथा छात्राओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 2007 के तहत स्वस्थ तन स्वस्थ मन के क्रियान्वयन के लिए एमबीबीएस, बीएएमएस तथा बीएचएमएस निजी चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र तथा इच्छुक निजी चिकित्सक अपने लेटर पैड पर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र 20 जून तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अंबिकापुर में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। सरगुजा जिले के निवासी चिकित्सकों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी।
सहायक आयुक्त श्री जे.आर नागवंशी ने बताया है कि जिन स्थानों में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जिला चिकित्सालय नहीं हैं उन स्थानों के छात्रावास तथा आश्रमों में अध्ययनरत छात्र तथा छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य सलाह एवं स्वास्थ्य सुझाव हेतु उक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। अनुबंधित चिकित्सकों को 50 सीटर छात्रावास हेतु 750 रूपए एवं 100 सीटर छात्रावास के लिए 1 हजार 200 सौ रुपये प्रति भ्रमण मानदेय शासन के द्वारा देय होगा। चिकित्सकों के द्वारा माह में कम से कम 2 बार छात्रावास तथा आश्रम के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु महिला चिकित्सक को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button