अम्बिकापुर

विश्व एड्स दिवस पर जन शिक्षण संस्थान में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, सरगुजा साइंस ग्रुप एवं जन शिक्षण संस्थान का संयुक्त आयोजन

अम्बिकापुर/जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभागार में आज एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एवं सरगुजा साइंस ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में एड्स जागरूकता पर रंगोली, चित्रकला, भाषण सहित पोस्टर बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जन शिक्षण संस्थान की प्रशिक्षणरत छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से नर्सिंग टेªड में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने एड्स पर कई जानकारी कार्यक्रम के दौरान दी गई। जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के निदेशक एम सिद्दीकी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र और वर्ग के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन दुनिया भर के लोगों को एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एक साथ आने का अवसर देता है। साथ ही एचआईवी से पीड़ित लोगों के प्रति हमें अपना समर्थन दिखाना चाहिए। इसी तारतम्य मे सरगुजा साइंस ग्रुप के सस्थापक अंचल ओझा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एड्स दिवस पर विभिन्न आंकड़ों को दर्शाते हुए बताया कि लगातार एड्स जागरूकता पर सरकार एवं कई एजेंसीयां कार्य कर रही हैं, इसके बावजुद मरिजों का बढ़ना कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि हम अभी भी अपने स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य से जुड़ी बातों को लेकर जागरूक नहीं हुए हैं। अंचल ओझा ने एड्स मरिजों के लिये सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी।
वहीं नर्सिंग ट्रेड की मास्टर्स ट्रेनर ने बताया कि एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो डेफिशियेंसी वायरस) शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं को संक्रमित कर देता है। एड्स से बचाव के लिये जीवन-साथी के अलावा किसी अन्‍य से यौन संबंध नही रखें। यौन सम्‍पर्क के समय निरोध(कण्‍डोम) का प्रयोग करें। मादक औषधियों के आदी व्‍यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें। एड्स पीड़ित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्‍योंकि उनसे पैदा होने वाले‍ शिशु को यह रोग लग सकता है। इस दौरान जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एवं सरगुजा साइंस ग्रुप के स्टॉफ वंदना मानिकपुरी, रमेश यादव, विवेक सिंह, शिल्पी गुप्ता, पल्लवी, हेमवंती, ललिता, संतलाल सहित प्रशिक्षणार्थी छात्राओं समेत स्टाफ की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button