छत्तीसगढ़सरगुजा संभागसूरजपुर

दो हाथियों के आपसी लड़ाई में एक गर्भवती हथिनी की हुई मौत….सप्ताह के भीतर देने वाली थी बच्चा…..मौके पर पहुंचा वन एवं पशुचिकित्सक अमला

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।बीती रात हाथियों के आपसी लड़ाई में एक 15 वर्षीय हथनी की मौत हो गई।लड़ाई के दौरान हाथियों की चिंघाड़ से पूरा इलाका दहशत में था। सुबह जब ग्रामीण गांव से लगे बांध के पास मछली देखने गए तो बांध के बागल में हथिनी की मृत शव देख इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी।घटना की सुचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ व रेंजर मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर जंगल में बीती रात हाथियों के आपसी लड़ाई में एक हथिनी की मौत हो गई। संघर्ष के दौरान हाथियों की चिंघाड़ से पूरा इलाका दहल गया। सुबह ग्रामीण गांव से लगे बांध के पास मछली देखने गए तो एक हथिनी का मृत शव पड़ा देख तत्काल इसकी सूचना वन विभाग दी सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ मनोज विश्वकर्मा, रेंजर पीसी मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी घटनास्थल के पास पहुंचे। एसडीओ ने बताया कि हथिनी मदमस्त थी तथा प्यारे हाथी दल की सदस्य थी जिसमें लगभग 18 सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि संभावना जताई जा रही है कि यह दल पिछले दो-तीन दिनों से क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था।जानकारी अनुसार हथिनी मदमस्त थी इसी कारण रात में हाथियों के बीच संघर्ष हुआ और वह मारी गई।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में आए दिन हाथियों के बीच भी आए दिन संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं। कई बार आपसी हमले में हाथियों की मौत भी हो जाती है। इसी कड़ी में प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में प्यारे हाथी दल के 18 सदस्यों के बीच सोमवार की रात संघर्ष हो गया जिसमें एक हथिनी मारी गई।संघर्ष हुए के निशान मौके पर साफ दिखाई दे रहें है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button