सरगुजा संभाग में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच अच्छी खबर…. संभागीय कोविड अस्पताल से मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी…. आज फिर 3 मरीज हुए डिस्चार्ज
अम्बिकापुर सरगुजा संभाग में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर आ रही है कि अब संभागीय कोविड-19 अस्पताल से मरीजों का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर से आज सूरजपुर जिले के 1 तथा कोरिया जिले के 2 मरीज के सैंपल जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 23 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। कोविड़ अस्पताल में वर्तमान में 70 मरीजों का उपचार जारी है। डॉ. सिसोदिया ने बताया कि 7 जून को बलरामपुर जिले के 5 तथा कोरिया जिले के 1 मरीज को भर्ती कराया गया। 8 जून को कुल 9 भर्ती मरीजों का प्रथम एवं एक मरीज का रिपिट सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। कोविड़ वार्ड में भर्ती सभी मरीज एसिम्प्टोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।