लॉक डाउन अवधि में निजी विद्यालय फीस की नही कर सकेंगे वसूली…..जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया आदेश… देखे आदेश
अम्बिकापुर जिला शिक्षा अधिकारी ने लॉक डाउन पीरियड में शहर के निजी स्कूलों द्वारा फीस लिए जाने पर रोक लगा दी है। निजी स्कूलों को दिए आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है की निजी विद्यालयों द्वारा लॉक डाउन पीरियड में व्हाट्सएप, मैसेज अथवा किसी अन्य माध्यम से फीस
जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जोकि अनुचित है और विद्यालयों द्वारा आगामी आदेश तक फीस वसूली पर रोक लगाई जाती है ।
आज ही अभिभावक संघ द्वारा सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा गया था ।इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी को भी निजी विद्यालयों द्वारा मनमानी तरीके से अभिभावकों पर दबाव बनाकर फीस वसूलने की जानकारी ज्ञापन के माध्यम से दी गई जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारियों ने यह आदेश जारी किया है।
ज्ञात हो कि इन दिनों शहर के नामी निजी संस्थाओं होली क्रॉस,कार्मेल व अन्य स्कूलों के द्वारा अभिभावकों को व्हाट्सएप,मैसेज एवं अन्य माध्यमों से संदेश भेजकर फीस जमा करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।