अम्बिकापुर अनलॉक डाउन 1 के आदेश के तहत आज से प्रदेश में मंदिरों के पट खोले जाने की अनुमति दी गई थी । लेकिन अंबिकापुर रेड जोन होने की वजह से यहां मंदिरों के पट आज सुबह से ही बंद रहे। ऐसे कई लोग जो आज मंदिर खुलने का इंतजार भी कर रहे थे वे अपने समय अनुसार पूजा अर्चना करने के लिए मां महामाया मंदिर सहित अन्य मंदिर पहुंचे लेकिन अंबिकापुर की आराध्य महामाया मंदिर के पट बंद रहे ऐसे में जो श्रद्धालु जो भक्त पूजा अर्चना करने के लिए वहां आए थे उन्हें मंदिर के पुजारियों द्वारा परिसर से लगे बाउंड्री वॉल के पास खड़े कर पूजा अर्चना करा कराया जा रहा था। इस संबंध में महामाया अम्बिकापुर के पुजारी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभी मंदिर के पट नहीं खुलेंगे, इसके अतिरिक्त मां महामाया मंदिर रतनपुर के मंदिर प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि 15 जून से मंदिर खुलने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि अम्बिकापुर और रतनपुर दोनों जगह पर मां महामाया एक ही मूर्ति है , एक जगह धड़ है तो दूसरी जगह माता का सिर विराजमान है।