छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

सरकार विकास को लेकर है गंभीर….हर क्षेत्र में किया जा रहा काम.. भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने 21 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले तीन सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन..

पोड़ी मोड़- प्रतापपुर।भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने 21 करोड़ 70 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।इन सड़कों के डामरीकृत सड़क बनने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर में भटगांव विधायक पासनाथ राजवाडे ने नगर पंचायत भटगांव के मिशन चौक से सोनगरा बनारस मेन रोड तक आठ करोड़ चालीस लाख की लागत से ग्यारह किलोमीटर बीटी डामर सड़क बनाने का भूमि पूजन किया साथ ही तेलगवां से सलका मंदिर तक तीन करोड़ का बीटी डामर सड़क और तेलगवां खास से लोधिमा बसदेई तक दस करोड़ की लागत से बनने वाले बीटी डामर सड़क का भी भूमि पूजन किया गया।इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य समस्या सुनाई जिसका निराकरण विधायक द्वारा तत्काल किया गया।
इस अवसर पर विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में हमें सरकार द्वारा दिए जा रहे समस्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद करना है।उन्होंने कहा कि सरकार विकास को लेकर गंभीर है और विकास के मामले मे हर क्षेत्र मे काम किया जा रहा है।क्षेत्र में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं प्रदेश सरकार लगातार आम जनो के मूल भूत सुविधाओ का ध्यान दे रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हीरालाल राजवाड़े ,जिला सचिव प्रदीप राजवाड़े, सलका ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पंचायत भटगांव अध्यक्ष सूरज गुप्ता, इंटक नेता संजय सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल, भैयाथान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीजर पैकरा, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष लालजी राजवाड़े, सहकारिता महामंत्री विनोद कुमार गुप्ता, धरमपुर सरपंच, हुलास राजवाड़े, युवा कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष बजंरगी सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मनोज साहू, उदिष्ठर राजवाड़े,सुभाष राजवाड़े एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button