छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

टीचर्स एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक आनलाइन सम्पन्न.. शिक्षक मांगों के निराकरण के लिए रणनीति पर हुई चर्चा…..पदाधिकारियों ने संघ के प्रयासों पर चर्चा कर आगामी रणनीति पर दिए सुझाव

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें शिक्षक मांगों के निराकरण के लिए ऑनलाइन रणनीति पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों ने मांगों व संघ के प्रयासों पर चर्चा करते हुए आगामी रणनीति पर सुझाव दिए।
छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 1 जुलाई 2020 को संविलियन करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जा चुका है, संविलियन के लिए प्रान शिफ्टिंग, कार्मिक सम्पदा, एम्प्लाई डाटा जनरेट करवाने तथा वेतन भुगतान हेतु ब्लाक व जिला स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
इंक्रीमेंट में रोक के आदेश को वापस लेने के लिए प्रदेश व्यापी ज्ञापन ब्लाक, जिला व प्रान्त द्वारा दिया गया है। इससे सभी जगह से मुख्यमंत्री व शासन तक पुरजोर ढंग से मांग पहुंचा है, आने वाले समय मे वेतनवृद्धि निरन्तर जारी रहने की संभावना है। प्रदेश में यह समय पदोन्नत्ति के लिए निर्धारित होता है, कई विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः हजारों रिक्त पद पर एलबी संवर्ग को शिक्षकीय सेवा अवधि के आधार पर पदोन्नति दी जाए।
प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति देने व निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है। इसलिए पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति का लाभ देने मांग किया गया।पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी रावत के नेतृत्व में संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने बताया कि अनुकम्पा नियुक्ति, स्थानांतरण, एरियर्स, प्रभार, कोरोना डयूटी, 50 लाख का बीमा, जीआई एस की अधिक कटौती, ग्रेच्युटी व अवकाश नगदीकरण के भुगतान आदि विषय पर रणनीति बनाया गया हैं।बैठक में प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रान्तीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शीलेन्द्र पारीक, प्रांतीय पदाधिकारी अंजुम शेख, संजय उपाध्याय, रंजय सिंह, पूर्णानंद मिश्रा, हेमेंद्र साहसी, गुरुदेव राठौर, ऋषिकेश उपाध्याय, प्रदीप साहू, विकास तिवारी, शैलेन्द्र यदु, विनोद सिन्हा, बाबूलाल लाडे, गंगेश्वर सिंह उईके, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, कवर्धा जिला अध्यक्ष रमेश चंद्रवंशी, बालोद जिला अध्यक्ष दिलीप साहू, कोंडागांव जिला अध्यक्ष ऋषि देव सिंह, बस्तर जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, धमतरी जिला अध्यक्ष भूषण चंद्राकर, कोरिया जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, रायगढ़ जिले अध्यक्ष नेतराम साहू,सूरजपुर से भूपेश सिंह,कांकेर जिले अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, बलरामपुर जिला अध्यक्ष पवन सिंह शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button