बलरामपुर

हिंसक झड़प के बाद एकपक्षीय कार्यवाही से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव..थाने में घुसने की कोशिश पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर पानी की बौछार

नंदू यादव, बलरामपुर । जमीन विवाद में हिंसक झड़प के बाद पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाकर द्वारा थाने का घेराव किया गया इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण द्वारा थाने के अंदर घुसने का प्रयास करने पर पुलिस द्वारा पानी की बौछार से भिड़ी को तितर-बितर किया गया .नावाडीह त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम नवाडीह में दो पक्षों के बीच 8 सितंबर 2022 को जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प के मामले में दोनो पक्षों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया आज इसमें एक पक्ष के 10 लोगों के विरुद्ध एक्टोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था तो दूसरे पक्ष के सरपंच सहित 8 लोगों के विरुद्ध 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसमें एक पक्ष के 10 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा कर दी गई थी वहीं दूसरे पक्ष के सरपंच सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित आज समाजसेवी संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों संख्या में ग्रामवासियों के द्वारा त्रिकुंडा थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन में ग्रामीणों ने 5 दिन के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गिरफ्तार नहीं करने की स्थिति में एसपी कार्यालय गिरने की बात कहीं।

थाने का घेराव करने आए सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने कहा कि एक पक्ष के लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया गया वहीं दूसरे पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं परंतु उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया कहीं न कहीं उन्हें पुलिस का संरक्षण मिल रहा है जिससे हम सब लोग भयभीत हैं कि वे भविष्य में और कोई बड़ी घटना ना कर दे। समाजसेवी संतोष यादव ने कहा कि ग्राम नावाडीह सरपंच सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध है कई बार हम लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की परंतु पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की आवश्यकता है ताकि हम सब भयमुक्त होकर गांव में रह सकें।

सैकड़ों लोगों ने थाने में घुसने की कोशिश पानी की बौछार से किया गया तीतर बितर…….. 307 की आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों लोगों के द्वारा थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की गई वही जब सभी थाने में घुसने की कोशिश करने लगे तो पुलिस बल के द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई वही फायर ब्रिगेड।
से पानी की बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया गया।

एसडीओपी की समझाइश के बाद शांत हुए ग्रामीण………… सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा थाने के घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए एसडीओपी एमके सूर्यवंशी के नेतृत्व में कई थानों से पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे सैकड़ों ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीओपी एमके सूर्यवंशी ने मोर्चा संभालते हुए थाने का घेराव करने आए ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाइश देकर मामला शांत कराया।

एसडीओपी एम के सूर्यवंशी ने कहा कि मामले में 8 आरोपी थे जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button