छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग

विधायक कुनकुरी की पहल से कोरेंटटाइन सेंटर में मीनू के अनुसार मिलेगा भोजन…..छोटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं हेतु दूध की व्यवस्था…..कोरेंटटाइन सेंटर में गुणवत्तायुक्त भोजन मिलेगा :-यूडी मिंज*

जशपुरनगर:-विधायक कुनकुरी के प्रयास से उनके विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड दुलदुला,फरसाबहार एवं कुनकुरी के कोरेंटटाइन सेंटर में मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है।यह एक पूरे प्रदेश के लिए एक नई शुरूआत है और अच्छी पहल विधायक कुनकुरी यूडी मिंज ने किया है जिसकी सराहना की जा रही है।
विधायक यूडी मिंज ने बताया कि लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया है और अन्य राज्यों से आने के बाद मजदूरों को जिन जिन कोरेंटटाइन सेंटरर में रखा गया है उसका लगातार मानिटरिंग वहां की समस्याओं एवं व्यवस्था को देखने के उपरांत एक सार्थक पहल करते हुए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में मीनू के अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है।
ज्ञात हो कि लोगों के तरफ से कोरेंटटाइन सेंटर के संबंध में शिकायत
मिलने के बाद विधायक कुनकुरी ने इस बात को गंभीरता से लिया उसके बाद इस संबंध में बैठक लेकर उन्होंने यह तय किया कि सभी कोरेंटटाइन सेंटर में एक अच्छा गुणवत्ता युक्त भोजन सभी को मिले इसलिए मीनू निर्धारित किया गया है जिसके अनुसार कोरेंटटाइन सेंटर में मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। इसके लिए लगातार वहां के प्रभारी अधिकारियों को बुलाकर इस संबंध में कोरेंटटाइन सेंटर में बेहतर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं जो सुबह से लेकर शाम तक और रात के भोजन में जो मीनू निर्धारित किया गया है उसके अनुसार उन्हें भोजन प्राप्त हो रहा है कि इसकी प्रॉपर मॉनिटरिंग करेंगे और इसकी जानकारी सीधे विधायक और अनुविभागीय अधिकारी को देंगे ।इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं होनी चाहिए कि कोरेंटटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को भोजन के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा हो यह एक संवेदनशील मामला है भोजन हर किसी का अधिकार है और एक अच्छा भोजन जिसके लिए मीनू निर्धारित किया गया है वह कुनकुरी दुलदुला में दिया जा रहा हैऔर कल से फरसाबाहर विकासखंड में भी मीनू वाले भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ।
इस संबंध में विधायक ने बताया की दो-चार दिन से कोरेंटटाइन सेंटर में भोजन नहीं मिलने की शिकायत लोगों के द्वारा मिल रही थी जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उइस संबंध में अधिकारियों से बात की और यह निर्णय लिया की कोरेंटटाइन सेंटर में रहने वाले सभी को एक गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसके निर्देश दे दिए गए हैं। अभी दुलदुला और कुनकुरी में मीनू के अनुसार भोजन प्रारंभ कर दिया गया है कल से फरसाबहार में भी मीनू के अनुसार भोजन दिया जाएगा।

कोरेंटटाइन सेंटर में भोजन की व्यवस्था सही ढंग से हो इसके लिए प्रतिदिन समय अनुसार भोजन प्रदान करने हेतु जो मेनू चार्ट तैयार किए गए हैं उसमें सुबह 8:00 से लेकर के 9:00 के बीच बिस्किट, भीगा चना, पूरी ,पराठा आदि दिन के हिसाब से दिया जाएगा और सोमवार से लेकर के रविवार तक दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच चावल,रोटी, मिक्स दाल अन्य डाल दो प्रकार की हरी सब्जी दिए जाने का रोस्टर बनाया गया है शाम 4:00 से 5:00 के बीच चाय बिस्किट दिया जाएगा और रात 7:00 से 9:00 बजे के अनुसार भोजन दिए जाने की व्यवस्था की गई है इसमें आवश्यकतानुसार रोटी पूरी पापड़ अचार सलाद फलों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं छोटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं हेतु दूध की व्यवस्था भी की जाएगी यदि आवश्यकता अनुसार स्थानीय व्यंजन भी उपलब्ध कराया जाएगा और सभी लोगों को भोजन ताजा एवं गर्म दिया जाएगा और दिन के हिसाब से नाश्ता भी बदल बदल कर दिए जाने का प्रावधान किया गया है परिस्थिति अनुसार मेनू में परिवर्तन हो सकता है परंतु गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा इस संबंध में एसडीएम कुनकुरी ने पत्र भी जारी किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button