13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलावार से होगा प्रारंभ..लखनपुर उदयपुर सरपंच संघ ने 13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
लखनपुर । छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय के अहवाहन पर 29 अगस्त सोमवार को संघ जिला अध्यक्ष अजीत राम लकड़ा लखनपुर सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रयाग सिंह के नेतृत्व में लखनपुर उदयपुर विकासखंड के 133 ग्राम पंचायतों के सरपंच अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ ने मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम उदयपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल लखनपुर थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा को ज्ञापन सौंपा है वहीं सरपंच संघ 30 अगस्त दिन मंगलवार सुबह लगभग 11:00 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल बैठने जा रहे हैं। सरपंच संघ के हड़ताल पर चले जाने से पंचायत का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित होगा। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विगत 1 सप्ताह पूर्व से ही अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रधान में पूरे छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिस प्रकार से समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए जिससे कामकाज पूरे तरीके से ठप हो गया है। सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुख साय पोर्ते, संघ सचिव जमुना प्रसाद, प्रमोद सिंह, सीता राम, मंगल राठिया, शांति लकड़ा, सीमा सिंह, संगीता कवर, निर्जला सिंह, ललिता सिंह, शैलेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह, विनोद सिंह, बनवारी, सहित बड़ी संख्या में सरपंच गण मौजूद रहे। सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष प्रयाग सिंह ने कहा कि हमारी 13 सूत्रीय मांग, सरपंचों का मानदेय राशि ₹20000 एवं पंचों के मानदेय राशि ₹5000 वृद्धि, सरपंचों को आजीवन ₹10000 पेंशन, 50 लाख राशि तक के सभी कार्य मैं कार्य एजेंसी पंचायत को ही बनाया जाए, 15 वा वित्त आयोग अनुदान राशि ग्राम पंचायत का ही होना चाहिए, सरपंचों के कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना आवास की राशि को महंगाई दर को देखते हुए ₹200000 वृद्धि नरेगा राशि का 3 महीने के अंदर भुगतान, सहित अन्य महत्वपूर्ण मांग छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सरपंच संघ द्वारा की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ अनिश्चितकालीन मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं।