महासमुन्द। क्वारेंटाइन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायकों सहित भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज किया है।
ग्राम कलेण्डा के कोटवार महतलाल दीप ने बताया कि ग्राम कलेण्डा स्थित शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय को शासन द्वारा क्वारेन्टाईन सेंटर बनाया गया है। जिसमें बाहर से आये हुए 29(उन्तीस) लोगों को रखा गया है। पांच जून को वे एवं निराकार यादव (पंच) क्वारेन्टाईन सेंटर के बाहर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान शाम को पूर्व विधायक डा0 विमल चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चैधरी, रामलाल चैहान, त्रिलोचन पटेल, धनेश नायक, राजेन्द्र उपवेजा, कामता पटेल, संतराम साहू, विक्की गुरू दत्ता, संजय डडसेना, मोहन कनौजे एवं आनंद बरिहा क्वारेन्टाईन सेंटर आये और गेट को खोलने बोले मैंने एवं निराकार यादव ने अन्दर जाने से मना किया। तभी उन्होंने हमें नहीं पहचानते क्या कहते हुए जबरदस्ती गेट को खोलकर क्वारेन्टाईन सेंटर के अन्दर घूसकर क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गये लोगों से बातचीत करने लगे उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लंघन कर धारा 144 लागू होना जानते हुए भी क्वारेन्टाईन सेंटर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया गया। कोटवार की शिकायत के बाद सिंघोडा पुलिस ने धारा 188, 34 का मामला दर्ज किया है।