छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने शासन की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम : जगतलाल…. हाईस्कूल रमकोला एवं बड़वार में जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने 43 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर। छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने वरदान साबित हो रही है।यह योजना छत्तीसगढ़ शासन की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है।उक्त बातें प्रतापपुर ब्लॉक के युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने साइकिल वितरण के दौरान कही।
जनपद पंचायत प्रतापपुर के दूरस्थ ग्राम रमकोला एंव बड़वार हाईस्कूल में 43 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया।सादे समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित किया जा सके वहीं मध्यान भोजन दूसरी शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को ठहराव सुनिश्चित करने कदम उठाया गया है।
श्री आयाम ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों की ऐसी बालिकाएं जो पढ़-लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थीं लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय कि अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी हुई थी। उन सभी छात्राओं के सपनों को साकार करने इस योजना ने संबल प्रदान किया।पहले दूरदराज के इलाकों से स्कूल में पढ़ाई करने आने वाली छात्राओं को अपने घर से घंटों पहले निकलना पड़ता था। साथ ही स्कूल की छुट्टी होने पर वे देरी से घर पहुंचती थी। उनका आधा समय इसी में निकल जाता था। सरस्वती योजना से साइकिल मिलने के बाद न केवल छात्राओं के समय की बचत हुई है बल्कि उनमें शिक्षा के प्रति ललक भी बढ़ी है। कुछ समय पहले गरीबी और शैक्षिक संस्थानों की दूरी अधिक होने की वजह से लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता था। लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर कम करने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना शुरू की।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य बाबूनाथ पटेल, सेक्टर प्रभारी अयूब खान, उपसरपंच मौलाना इब्राहिम खान,शकील खालिद, शोभनाथ पंच,राजकुमार सहित छात्राओं के पालक व संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button