11 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी….आरोपी दुकान संचालक गिरफ्तार
ब्रेकिंग कुनकुरी: 11 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी आरोपी दुकान संचालक गिरफ्तार, कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडाँड़ निवासी दुष्यन्त चक्रेश को किया गया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी थाना अंतर्गत ग्राम हर्राडाँड़ में आज 11 वर्षीय युवती घरेलू सामान लेने दुकान गई थी, इसी दरमियान दुकान संचालक की नीयत खराब हो गई और अकेलेपन का फायदा उठाकर दुकान संचालक दुष्यंत चक्रेश युवती से छेड़खानी करने लगा। युवती किसी तरह अपनी जान बचाकर वहाँ से भागी और पूरी घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी जिसके पश्चात घर वालों ने थाना कुनकुरी में पहुँचकर उक्त युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी विशाल कुजूर से कॉन्टैक्ट किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 354 IPC और पॉस्को एक्ट 7,8 के तहत कार्यवाही की गई है।