बीईओ और लिपिक के बीच काम करने को लेकर कार्यालय में हाथापाई…. दोनों ने एक दूसरे को लात और घूंंसे से पीटा

भैयाथान काम नहीं करने पर वेतन रोकने से नाराज लिपिक ने भैयाथान के विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ की हाथापाई तो बीईओ ने भी लिपिक को पीटा और कार्या लयीन कार्य में बाधा उत्पन्न करने, की कराई एफआईआर दर्ज।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी फुल साय मरावी ने झिलमिली थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत देकर बताया कि सोमवार को कार्यालयीन समय में कार्य कर ही रहा था कि दोपहर लगभग 1:00 बजे सहायक ग्रेड 2 पद पर पदस्थ लिपिक हरेश कुमार पैकरा ने काम न करने पर वेतन रोकने से कार्यालय के चेंबर में आकर बोला कि मुझे ₹30000 दो या गाड़ी का चाबी बीईओ के द्वारा चाबी देने से मना करने पर हाथ पकड़ कर बाहर निकलने को कहा बीईओ द्वारा हाथ खींचने पर हरेश पैकरा द्वारा पुनः कहा गया कि बाहर निकल कर दिखाओ। बीईओ ने जब बाहर निकलने से पुनः इनकार किया तो हरेश पैकरा ने जबरदस्ती हाथ पकड़कर बाहर ले गया और गाली गलौज करने लगा इसी दौरान दोनों में हाथापाई हुई और बीईओ ने भी हरेश पैकरा को लात और घुस्सो से पीटा। इस दौरान हरेश पैकरा का शर्ट भी फट गया।
इसी दौरान बीईओ के हाथ की घड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हरेश पैकरा के नाखून बीईओ के बाएं गाल पर लगने से खून निकल आया। इस प्रकार मारपीट होते देख मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधि रमेश गुप्ता, विनोद गुप्ता और कार्यालय के भ्रित्य शिव बालक ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग किया। बीईओ ने बताया कि हरेश कुमार आदतन शराबी है, और कई दिन कार्यालयीन समय में भी मेरे फिल्ड मैं जाने पर शराब का सेवन करता रहता है, विदित हो कि हरेश कुमार सहायक ग्रेड 2,राजू लकड़ा सहायक ग्रेड 3, कृष्णा कुशवाहा एमडीएम ऑपरेटर को छात्रवृत्ति संबंधी काम दिनांक 21-5-2020 को सौंपा था किंतु इन तीनों के द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी कोई काम नहीं किया गया था यहां तक कि पोर्टल खोल कर देखा तक नहीं गया था दिनांक 26 तारीख को बीईओ के द्वारा समीक्षा करने पर इन तीनों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने पोर्टल खोल कर ही नहीं देखा है इस वजह से बीईओ ने इनका मई माह का वेतन रोक दिया था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुई और हाथापाई हुई जिसकी शिकायत बीईओ ने थाना झिलमिली में की और एफआईआर दर्ज कराया।