छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग

ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से लौटे……जानिए क्या है पूरा मामला

ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर/फरसाबहार:-बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से लौटे…कुछ ऐसा ही वाक्या मंगलवार को फरसाबहार क्षेत्र में देखने को मिला है, जहाँ कृषि विपणन मंडी के संचालक संजीव कुमार ने आस-पास के 5 गाँव कोल्हेनझरिया, डंगमंडी, डुमरिया, गंझियाडीह व खुटसेरा के ग्रामीणों को शासकीय योजना के तहत खाद वितरण के नाम से बुलाकर चलते बना। उपरोक्त सभी गाँव के ग्रामीण किसान सुबह जब खाद लेने मण्डी गए तो संचालक संजीव कुमार के द्वारा कहा गया कि आपलोग शाम 5 बजे आइये मैं शाम 5 बजे से रात 1 बजे तक खाद का वितरण करूँगा। भोले-भाले किसान संचालक की बात मानकर जब शाम को कृषि मण्डी पहुँचे तो वहाँ का नजारा कुछ अलग था। संचालक ने चंद लोगों को ही खाद देकर अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लिया। इसके बाद भी लगभग 30 लोग खाद लेने से वंचित रह गए। दूरस्थ क्षेत्र से आए किसानों के निवेदन करने पर भी मंडी संचालक संजीव कुमार का दिल नहीं पसीजा। बावजूद इसके उन्होंने रात 8 बजे की करीब कार्यालय बंद कर अपने घर को रवाना हो गए। जिससे मायूस होकर किसान अपने घर को लौट गए। मंडी संचालक के मनमाने रवैय्ये से क्षेत्र के किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं।
अपनी आपबीती को किसानों ने जब क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्या कु.नवीना पैंकरा को सुनाया। तो उन्होंने कहा कि मंडी संचालक के अड़यल रवैय्ये से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। मैं इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से करुँगी। क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ। किसानों के साथ अहित करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को सबक सिखाना अब जरुरी हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button