छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग: जांच के लिए गए थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियो को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

[ब्रेकिंग न्यूज जशपुर/कांसाबेल:- जशपुर जिले के कांसाबेल से आ रही है ।यहां के फरसा जूनवाईन में ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया है।बताया जा रहा है कि तकरीबन 2 माह पहले एक युवती की कुएं में मिली लाश के मामले में जांच करने गयी पूलिस टीम और तहसीलदार को फरसा जूनवाइन मुहल्ले के लोगो ने बंधक बना लिया है।मामले को सुलझाने के लिए एसडीओपी मनीष कुँवर मौके पर पहुंच गए है।
जानकारी के मुताबिक करीब 2 माह पहले इस बस्ती के कुएं में एक युवती की लाश मिली थी ।ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है ।ग्रामीण गाँव के ही एक युवक को हत्या का संदेही मान रहे हैं और चाहते हैं कि पूलिस ग्रामीणों के समक्ष संदेही से पूछ ताछ करे । लेकिन पूलिस संदेही से ग्रामीणों के सामने इस मामले की पूछ ताछ नही करना चाहती ।इस बात को लेकर ग्रामीण उतावले हो गए और संदेही को थाने ले जाकर पूछ ताछ करने आई पूलिस यहाँ तक कि थानेदार को भी घेर लिया है ।
एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि सूचना पाकर वह मौके पर पहुँचे हैं ।ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है।मामले को समझने के बाद मामले का हल निकाला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक करीब 2 माह पहले इस बस्ती के कुएं में एक युवती की लाश मिली थी ।ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है ।ग्रामीण गाँव के ही एक युवक को हत्या का संदेही मान रहे हैं और चाहते हैं कि पूलिस ग्रामीणों के समक्ष संदेही से पूछ ताछ करे । लेकिन पूलिस संदेही से ग्रामीणों के सामने इस मामले की पूछ ताछ नही करना चाहती ।इस बात को लेकर ग्रामीण उतावले हो गए और संदेही को थाने ले जाकर पूछ ताछ करने आई पूलिस यहाँ तक कि थानेदार को भी घेर लिया है ।
एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि सूचना पाकर वह मौके पर पहुँचे हैं ।ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है।मामले को समझने के बाद मामले का हल निकाला जाएगा।