छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
टावर लगाने के नाम पर महिला सरपंच से 30 लाख रुपये की ठगी

ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी/बगीचा:-जशपुर जिले के बगीचा में सोने की ईंट बताकर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि मोबाईल टॉवर लगवाने के नाम पर कम्पनी के एक कर्मचारी ने ग्राम पंचायत पीरई की सेवा निर्वित सरपंच मेरी तिग्गा और उसके पति को 6 सोने की ईट एक पेटी में दे दी औऱ 30 लाख रुपये लेकर बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दिया है।महिला सरपँच से ठगी में करीब 30 लाख रुपये गंवाने के बाद अब बग़ीचा पूलिस के शरण मे आयी है।महिला सरपँच की शिकायत पर बगीचा पूलिस ने 3 लोगो के विरुध्द धारा 420 (34)के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।