विकासखंडों में फ़ूड पार्क स्थापना से स्थानीय युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
अम्बिकापुर । छत्तीसगढ़ शासन के औधोगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत जिले के सभी 7 विकासखंडो में उद्योग विभाग द्वारा फ़ूड पार्क की स्थापना की जा रही है। फ़ूड पार्क हेतु भूमि चिन्हांकन के साथ ही आधिपत्य की कार्यवाही की जा रही है। उदयपुर, सीतापुर एवं लुण्ड्रा में चिन्हांकित शासकीय भूमि का आधिपत्य कर लिया गया है। विकासखण्डों में फ़ूड पार्क की स्थापना होने से स्थानीय युवाआें के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम रीखी में 8 हेक्टेयर, सीतापुर के ग्राम उलकिया में 8.920 हेक्टेयर, लुण्ड्रा के ग्राम जमीरा में 17.032 हेक्टेयर, बतोली के ग्राम गोविंदपुर में 4 हेक्टेयर, मैनपाट के ग्राम डांग बूड़ा में 3.812 हेक्टेयर, अम्बिकपुर के ग्राम मेण्ड्रा कला में 6 हेक्टेयर तथा लखनपुर के ग्राम टपरकेलाखुर्द में 9.834 हेक्टेयर भूमि का चिन्हांकन किया गया है। जिले में 3 ओद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये गए है। इनमे बनारस रोड में अर्द्धशहरी औद्योगिक क्षेत्र में 9.49 एकड़ में 23 प्लाट, औद्योगिक क्षेत्र गंगापुरखुर्द में 12.25 एकड़ में 52 प्लाट तथा औद्योगिक क्षेत्र अजिरमा में 4 एकड़ में 14 प्लाट का आवंटन किया गया है।
सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य तथा कृषि प्रधान होने के साथ ही यहां अपार वन एवं अनमोल खनिज संसाधन भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। वनोपज, हर्बल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु वनांचल उद्योग पैकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, स्टार्ट अप योजना, स्टैंड अप योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना उद्योग विभाग के माध्यम से संचलित की जा रही है। जिले के औद्योगिक इकाईयों द्वारा औद्योगिक नीति के तहत 2019-20 में 109, 2020-21 में 129 तथा 2020-21 में 148 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।