अम्बिकापुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया

2 अक्टूबर शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए वन ओषधि बोर्ड के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री श्री बालकृष्ण पाठक ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी ने अहिंसा को हथियार बनाकर पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोया और देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराया था ठीक उसी तरह आज देश में मौजूद विघटनकारी वातावरण से मुक्त होने के लिए एकता की आवश्यकता है। लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए बताया कि किस तरह युद्ध और भुखमरी के संकट से उन्होंने देश को उबारा। आज के दौर में ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता देश को है।


कार्यक्रम में बीस सूत्रीय आयोग के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री अजय अग्रवाल, पीसीसी महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, श्रीमती संध्या रवानी, श्रीमती मधु दीक्षित, नुजहत फातमा, रूही गजाला, विमला सिंह, शमा परवीन, पूर्णिमा सिंह, आनंदी तिग्गा, श्यामलाल जायसवाल,अतुल तिवारी, इंद्रजीत सिंह धंजल, हरभजन भामरा, अजय सिंह, हिमांशु जायसवाल, शिवेश सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप धर, प्रभात रंजन सिन्हा, संजीव मंदिलवार, पापिन्दर सिंह,पंकज शुक्ला, अमित तिवारी, विनोद कुमार शर्मा, विवेक सिंह, काजू खान, चंद्रप्रकाश सिंह, शकीला खान, गीता श्रीवास्तव, कमलकांत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button