दिव्यांग बच्चियों के साथ छात्रावास के केयरटेकर व चौकीदार ने किया घिनौना काम एक बच्ची के साथ रेप व पांच बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल की सलाखों के पीछे
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
ज़िला मुख्यालय स्थित दिव्यांग बच्चियों के लिए बने छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के छात्रावास के केयर टेकर और चौकीदार रात को शराब पीकर जमकर उत्पात मचाते हुए वहां रहने वाले बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरजस्ती कि जिसमे कुल छ बच्चियों के होने की सूचना मिली
बुधवार 22 तारीख को हुए इस घटनाक्रम को लेकर राजीव गांधी शिक्षा मिशन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पहले चुप्पी साध ली गई थी, जिससे पूरे जिले में राजीव गाँधी शिक्षा मिशन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पे सवालिया निशान लगाता है। जिम्मेदार पदों पे बीते अफसर को जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल कारवाही करनी चाहिए थी पर विभाग पूरी तरह हमेसा की तरह सुस्त रहा परन्तु शोसल मीडिया में इस बात के सामने आने के बाद जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे और जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को इसकी सूचना मिली तो उन्होने कडा रुख दिखाते हुए महिला एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे को महिला टीम के साथ छात्रावास भेजा, और दिव्यांग बच्चियों से संवाद करने के लिए दुभाषिया भी भेजा शुक्रवार सुबह से चल रही जांच के बाद शुक्रवार शाम को वहां रह रही 6 बच्चियों ने पूरा घटनाक्रम बताया जिससे घटनाक्रम में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया जशपुर कोतवाली में इसकी रिपोर्ट लिखी गई जिस तरह से छोटे बच्चियों के ऊपर इस तरह की हरकत की गई है। उससे पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गम्भीरतापूर्वक कारवाही करने के संकेत दिए है। जब विजय अग्रवाल से इन बातों पे जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे स्वयं इस जांच में लगी हुई थी शुक्रवार शाम को एक केयरटेकर और एक चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया एक बच्ची के साथ अनाचार और पांच बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की बात जांच में सामने आई है। सभी बच्चियों का मेडिकल हो गया है। एक बच्ची के साथ रेप करने वाला आरोपी नरेंद्र भगत है। शनिवार को दोनों आरोपि को थाना जशपुर के अपराध क्रमांक 227,228,/2021, के दोनों आरोपियों नरेंद्र भगत और राजेश राम की गिरफ्तारी कर मेडिकल कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।